प्रयागराज, जुलाई 11 -- आर्ट ऑफ लिविंग प्रयागराज की ओर से गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पौधरोपण किया और उसके बाद दिव्यांग विद्यालय और खुल्दाबाद स्थित अनाथालय में बच्चों को फल, बिस्किट और फ्रूटी का वितरण किया गया। सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर में प्रसाद वितरण किया। संस्कार केंद्र के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। संचालन जिला शिक्षक समन्वयक कौशल श्रीवास्तव ने किया। एपेक्स विक्रमजीत सिंह भदौरिया ने गुरु स्वरूप सभी शिक्षकों का सम्मान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ संरक्षक भीष्म सिंह, संजीव त्यागी, संजीव तिवारी, मूलचन्द्र यादव,डॉ सुत्ता सिंह, रत्ना शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...