फतेहपुर, जनवरी 1 -- खागा। नगर पंचायत का 99वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास, उत्साह और उमंग भरे वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत परिसर को फूलों और गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया, वहीं कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इसके पश्चात क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान एवं नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह ने संयुक्त रूप से केक काटकर स्थापना दिवस की बधाई दी । इस दौरान उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि खागा नगर पंचायत निरंतर ...