कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। ग्रिजली कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मृदुला कुमारी भगत द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। तत्पश्चात अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि "हमारा राष्ट्र निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। सहायक प्राध्यापक सीताराम यादव ने भी स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को देशहित में कार्य करने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. रविकांत तिवारी, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, डॉ. पवन कुमार, स्वर्ण सिंह, वीरेंद्र यादव, चंद्र प्रकाश, डॉ. मनीष कुमार पासवान, सौरभ शर्मा, मनीष कुमार सिंह (डीएलएड विभागाध्यक्ष), मनीष कुमार सिन्हा, खुशबू कुमारी सिन्हा, चुन्नु कुमार सहित सभी शिक्षण एव...