हजारीबाग, नवम्बर 23 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। मार्खम कॉलेज में रविवार को 77वां एनसीसी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम 22 झारखंड बटालियन एनसीसी इकाई के तत्वाधान में हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मार्खम कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार ने कहा कि एनसीसी युवाओं में देशभक्ति, समर्पण और अनुशासन की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश की सुरक्षा के प्रबल प्रहरी हैं। एनसीसी का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन न सिर्फ उनके व्यक्तित्व का निर्माण करता है, बल्कि जीवन में कर्तव्य, निष्ठा एवं आत्म-बलिदान की भावना भी विकसित करता है। कॉलेज के सीटीओ प्रो संतोष रविदास ने अपने संबोधन में एनसीसी दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन युवाओं को संगठन के पवित्र लक्ष्यों और उद्देश्यों को याद दिलाता है। उ...