बागपत, दिसम्बर 14 -- नगर के ऋषभ सभागार में आचार्य विमर्श सागर महाराज का 28 वां संयम उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जैन संत द्वारा प्रवचन भी किए गए। संत विमर्श सागर महाराज के सानिध्य में ऋषभ सभागार मान स्तंभ परिसर में 28 वां विमर्श संयमोत्सव मनाया गया। जिसमें दिल्ली, शामली, बड़ौत, मुजफ्फरनगर के पीतवस्त्रधारी श्रद्धालुओं ने आदिनाथ भगवान की प्रतिमा का प्रासुक जल से अभिषेक और प्रभु की भक्ति की। शुभारंभ दिगंबर जैन हाईस्कूल एसोसिएशन के सचिव धनेंद्र जैन ने अजितनाथ भगवान के चित्र अनावरण के साथ किया। दीप प्रज्वलन अजितनाथ मंदिर कमेटी और अजितनाथ साधु सेवा समिति द्वारा किया गया। प्रसिद्ध भजन गायक रूपेश जैन ने आचार्य श्री की भक्ति में सुंदर भजन प्रस्तुत किए। आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन मदन लाल, ...