हरिद्वार, जून 3 -- हरिद्वार। हरि सेवा आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज के सानिध्य में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज, निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती, गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज, जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी सहित संतो, महंतो और महामण्डलेश्वरों ने वार्षिकोत्सव समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। वार्षिकोत्सव में पधारे संतो महंतो एवं महामण्डलेश्वरों का महंत कमलदास महाराज ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...