मिर्जापुर, अक्टूबर 20 -- मिर्जापुर। कार्तिक कृष्ण चदर्शी रविवार को हनुमान जंयती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी हनुमान मंदिरों को सतरंगी विद्युत झालरों, गेंदा, गुला समेत विविध पुष्पों की मालाओं से सजाया गया था। सोने-चांदी के मुकुटों तुलसी की माला की हार, लाल महावीरी से पवन पुत्र हनुमान का शृंगार की रूप छटा देखकर हनुमान की आराधना में डूब गए। नगर के संकट मोचन हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से बनाया गया। पूरे मंदिर को विद्युत झालरों, गेंदा के फूलों के साथ ही कृत्रिम फूलों की मालाओं से सजाया गया था। इससे पहले सुबह अखंड रामायण का संगीतमय पाठ प्रारंभ किया गया। मंदिर में हनुमान जी का दर्शन-पूजन और आरती करने करने के लिए भक्तों के आनेजाने का सिलसिला जा रहा। अमावस्या को भोर में 4:30 बजे हनुमान जी का जन्म होगा। मंदिर के प्रधान पुजारी पप्पू तिवा...