किशनगंज, मार्च 2 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर बाजार में आयोजित पंचम श्री श्याम महोत्सव को लेकर शुक्रवार की संध्या बिशनपुर अग्रसेन भवन के समीप भव्य श्री श्याम दरबार व भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बिशनपुर में श्री श्याम दरबार को बड़े ही भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया गया। संध्या से ही श्याम भक्तों की भीड़ श्रीश्याम दरबार में अपनी हाजरी लगाने को लेकर उमड़ने लगी। संध्या में भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली से आए मशहूर भजन गायक मयंक अग्रवाल व मुजफ्फरपुर से आई लोकप्रिय भजन गायिका श्रेया सिंह व उनके टीम के सदस्यो ने एक से बढ़ कर एक भगवान श्याम के भजन पेश किए। गायकों के द्वारा गाए जा रहे भजनों से सभी श्याम भक्त काफी आनंदित महसूस किये। गायकों...