कानपुर, अक्टूबर 23 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद में चल रहे पंचपर्व के क्रम में गुरूवार को भाई दूज व यम द्वितीया का पर्व धूम धाम से मनाया गया। सुबह से ही बहनों ने भाइयों को रोचना करने की तैयारी शुरू की। घरों से निकली महिलाओं ने नगरीय क्षेत्रों में सजे स्टालों पर पहुंचकर मन पसंद मिठाइयों की खरीद की। जबकि जेल गेट पर बंदी भाइयों को तिलक करने के लिए महिलाओं की लाइन लग गई । जिले में गुरूवार को यम द्वितीया का पर्व भी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सुबह से ही बहनों ने भाइयों को रोचना करने की तैयारी शुरू कर दी। घरों में रंगोली सजाई गई साथ ही पकवान भी बनाए गए। इसके बाद महिलाएं भाइयों को तिलक करने के लिए मायके के लिए रवाना हुईं । इसके अलावा परंपरा का निर्वहन करते हुए यम द्वितीया के मौके पर तमाम भाई रोचना कराने के लिए बहनों की ससुराल के लिए रवाना ह...