बदायूं, जून 6 -- बिल्सी, संवाददाता। नगर में माहेश्वरी समाज की ओर से बुधवार की रात नगर के महेश बाल इंटर कालेज में महेश नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समाज के मेधावी छात्र-छात्राएं और समाज के वयोवृद्ध लोगों को अथितियों द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने दीप प्रज्जवलित कर भगवान महेश की वंदना की। उसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना पेश की। उन्होंने कहा समाज को एकत्रित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। माहेश्वरी समाज के लोगों ने राष्ट्रहित को ध्यान रखते हुए भाजपा का साथ दिया है। उन्होनें अपनी निधि से कालेज में लैब निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा भी की। डॉ. मनोज माहेश्वरी ने कहा कि समाज को एकजुट होकर रहना चाहिए। तभी समाज को और भी मजबूती मिल सकेगी। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस...