बरेली, नवम्बर 2 -- बरेली। कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवोत्थान एकादशी को बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। शनिवार को इस बार शहर के अलग-अलग मंदिरों से निशान यात्रा निकाली गई। शाम को मंदिरों में केक काटकर बाबा श्यामम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कई जगहों पर भजन संध्या भी हुई। श्री शिरडी सांई खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर श्यामगंज में बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर उनका शृंगार बेंगलुरु, कोलकाता, मुबंई के साथ दिल्ली से आए फूलों से किया गया। शृंगार के साथ ही 11 किलो मेवा के केक के साथ ही पांच छप्पन भोग बाबा को अर्पित किए गए। मंदिर के सर्वराकार पंडित सुशील पाठक ने बताया कि सुबह 10 बजे मंदिर परिसर से निशान यात्रा निकाली गई। निसान यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई जो विकास भवन होते हुए रामपुर बाग पहुंची, जहां श्रद्धालुओं का स्वागत किया। यात्रा आगे ज...