संभल, फरवरी 2 -- चंदौसी। फव्वारा चौक स्थित शहर के एकमात्र सरस्वती देवी मंदिर में बसंत पंचमी का पर धूमधाम से मनाया गया। मंदिर को पीले फूलों से विशेष रूप से सजाया गया। इसके बाद पूजा अर्चना कर आरती की गई। मंदिर पर सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। मां सरस्वती की पूजा के अर्चना के लिए मंदिर के बाहर काफी भीड़ इकट्ठी रही, जिससे कई बार जाम की स्थिति बनी। इसके अलावा शहर में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...