दरभंगा, सितम्बर 19 -- दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्म दिन बुधवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया। जिलेभर में जगह-जगह कार्यक्रम हुए। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी के स्टेशन रोड स्थित आवासीय परिसर में विशाल लड्डू से बना केक काटा गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंत्री संजय सरावगी ने पीएम मोदी की तस्वीर को भी लड्डू का भोग लगाया तथा कार्यकर्ताओं के बीच लड्डू का वितरण किया। बता दें कि मंत्री श्री सरावगी के आवासीय परिसर में विगत 35 वर्षों से विश्वकर्मा पूजा का भी भव्य आयोजन किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता परमेश्वर सरावगी के संकल्प में बाबा विश्वकर्मा की पूजा का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। इस मौके पर मंत्री जीवेश कुमार, मदन सहनी, सांसद डॉ. गोपाल ...