उरई, मई 12 -- कोंच। सेठ बद्री प्रसाद कॉलेज में सोमवार को विश्व नर्स दिवस मनाया गया। नर्सिंग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूनम देवी ने कहा कि नर्स दिवस 12 मई को फ्लोरेंस के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। फ्लोरेंस को आधुनिक नर्सिंग की जन्मदाता माना जाता है। उनके जन्मदिन को नर्सों के योगदान और सम्मान के लिए एक महत्वपूर्ण दिन के रूप में याद किया जाता है। कॉलिज के डायरेक्टर आशुतोष हूंका ने कहा कि वर्ष 1974 में पहली बार नर्स दिवस मनाया गया था। नर्स की भूमिका मेडिकल क्षेत्र में बेहद महत्वपूर्ण है। डॉ रामदेव और सोनिया ने कहा कि नर्स का जीवन दूसरों की सेवा में हर पल समर्पित रहता है। कॉर्डिनेटर कन्हैया नीखर ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। संचालन मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सचिन गुर्जर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...