गंगापार, सितम्बर 27 -- संस्कृति सृजन अकादमी में दशहरे का पर्व बड़े धूमधाम और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत डांडिया नृत्य से हुआ, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद बच्चों ने रामायण पर आधारित भक्ति गीत प्रस्तुत किया। कक्षा दो के विद्यार्थियों ने भी रामायण की घटनाओं को जीवंत करते हुए मनमोहक नृत्य पेश किया, जिसे देखकर सभी अभिभावक और शिक्षक भावविभोर हो उठे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा नौ की छात्रा तृप्ति मिश्रा ने आत्मविश्वास और कुशलता के साथ किया। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिकाओं इश्मा और अनन्या ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय के प्रशासक अखनंद के नेतृत्व में सभी गतिविधियाँ सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुईं, जिससे पूरे आयोजन को आकर्षक और सफल बनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्...