गिरडीह, नवम्बर 2 -- गावां। गावां बायपास में शनिवार को चन्द्रवंशी समाज द्वारा महाराजा जरासंध का पूजनोत्सव सह जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में गावां पंचायत के चंद्रवंशी समाज के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत पूजन, हवन के साथ हुई। मौके पर आये हुए समस्त चंद्रवंशियों ने जरासंध महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। बाद में महाराजा जरासंध की जीवनी पर विचार गोष्ठी की गई जिसमें वक्ताओं ने महाराजा जरासंध के गौरवमयी इतिहास को लोगों के बीच उजागर किया। साथ ही कहा गया कि महाराज जरासंध की छवि को इतिहासकारों ने दुर्भावना से ग्रसित होकर काफी नकारात्मक तरीके से पेश किया है। वक्ताओं ने कहा कि इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता है कि जरासंध ऐसे धर्म परायण व प्रतापी राजा थे जिन्होंने अपनी राजधानी ग्रीवीज जो अभी राजगीर के नाम से प्रसिद्...