गंगापार, अगस्त 18 -- विकासखंड कौंधियारा अंतर्गत पटेलनगर अकोढ़ा स्थित आईजीयूएम एकेडमी में सोमवार को जन्माष्टमी पर्व छोटे-छोटे बच्चों के बीच बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय की अध्यापिकाओं ने बच्चों को सुंदर तरीके से सजाया था। कार्यक्रम के अंत में एकेडमी की कोऑर्डिनेटर व प्रिंसिपल दीक्षा तिवारी ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं सपना यादव, नेहा, गरिमा पटेल, ममता, उनिशा, पूनम पाण्डेय आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...