किशनगंज, नवम्बर 5 -- किशनगंज। एक संवाददाता सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी की 556 वीं जयंती सह प्रकाश पर्व बुधवार को किशनगंज शहर के महावीर मार्ग स्थित गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा में गुरुग्रंथ साहिब का भव्य दरबार सजाया गया था। जहां सुबह से मत्था टेकने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। दिनभर सिख श्रद्धालु के अलावे अन्य समाज के लोगों ने भी गुरु दरबार में पहुंचकर मत्था टेका और अपनी हाजरी लगाई। इस अवसर पर पूरे गुरुद्वारा परिसर को फुलमाला एवं लाईिंटग से आकर्षक रुप से सजाया गया था। इस अवसर पर अखंड पाठ का समापन हुआ एवं कीर्तन दरबार सजा था। जहां रागी जत्था ने अपने भजन कीर्तन की प्रस्तुती देकर माहौल भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर लंगर का भी आयोजन किया गया। जिसमें सिख समुदाय के अलावे अन्य समाज से भी लोगों ने हि...