मेरठ, दिसम्बर 25 -- सरधना। केके पब्लिक स्कूल में बुधवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर स्कूल आए। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं व टीचर्स को गिफ्ट के रूप में टोफिया वितरित की। इस अवसर पर स्कूल मैनेजर सुशील कुमार, सचिव संजीव कुमार व प्रधानाचार्य डॉ. उत्तम सिंह ने सभी बच्चों की सांता क्लॉज की ड्रेस व उनके द्वारा किए गए डांस की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी धर्म के पर्वों को बहुत प्रेम व शालीनता से मनाते हैं, जिसमें क्रिसमस भी एक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...