गंगापार, अगस्त 17 -- जन्माष्टमी का पर्व यमुनापार क्षेत्र में बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। थाना करछना परिसर में भव्य आयोजन किया गया, जहां थाना अध्यक्ष अनूप सरोज की मौजूदगी में बड़ी संख्या में भक्तजन एकत्र हुए। वहीं थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा ने पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को उत्साह के साथ मनाया। जन्माष्टमी पर थाना परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। भगवान श्रीकृष्ण की झांकियों और भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना रहा। आधी रात को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही घंटियों और शंखनाद की गूंज से पूरा परिसर जयकारों से गूंज उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...