कौशाम्बी, अगस्त 20 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी कस्बा स्थित मदरसा जामिया इमदादुल उलूम में बुधवार को आला हजरत मौलाना अहमद रजा खान का 107वां सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। शान में मनकबत पढ़ी गई। अध्यक्षता प्रधानाचार्य मो. इमरान ने की। शुभारंभ कारी मो. जाकिर ने पवित्र कुरआन की तिलावत से की। तत्पश्चात आला हजरत की शान में मुश्ताक, साकिब, समीर, अलसैबी, नाजिम आदि ने मनकबत पढ़ी। प्रधानाचार्य ने भाग लेने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया। मौलाना मेराज अहमद, कारी रफीउल्लाह, मौलाना मो. फहद अजहरी, मौलाना शाहिद हसन, कारी कमाल उद्दीन, हाफिज लईक आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...