सीतापुर, दिसम्बर 26 -- सीतापुर, संवाददाता। क्रिसमस पर गुरुवार को उल्लास का माहौल रहा। चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा हुईं। प्रभु यीशु के जन्म की एक दूसरे को बधाई दी। झांकियों ने लोगों को खूब आकर्षित किया। चर्च परिसर में क्रिसमस केक काटा गया। क्रिसमस ट्री और चरनी सजाई गई। शहर के गिरजाघर जगमग रहे। घरों पर मेहमानों के आदर-सत्कार का क्रम चलता रहा। सिविल लाइंस स्थित चर्च में क्रिसमस पर विशेष प्रार्थना हुई। अनुयायियों ने प्रभु यीशु को समर्पित गीत गाए। बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। क्रिसमस उत्सव के बीच यीशु मसीह के भक्त के रूप में सांता क्लॉज ने जिंगल बेल जिंगल बेल गीत की धुन पर बच्चों को चॉकलेट-टॉफी व अन्य उपहार दिए। खैराबाद संवाददाता के अनुसार खैराबाद के बीसीएम अस्पताल नर्सिंग कॉलेज तथा जीवन ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस का ...