बांदा, नवम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा में 60 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहपुर के कमान अधिकारी कर्नल बृजेश पठानिया के निर्देशन के अनुसार कॉलेज में एनसीसी की दोनों इकाइयों द्वारा एनसीसी दिवस सैनिक तौर तरीके से मनाया गया। कॉलेज के प्राचार्य डा. राकेश कुमार सिंह को परंपरा के अनुसार गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कैडेटों ने ध्वज की सलामी करते हुए सेना के शौर्य गाथा का उल्लेख किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी के कैडेटों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राष्ट्र प्रेम, सेना का शौर्य, समाज सेवा, तथा अन्य क्षेत्रों में सेना के योगदान को याद किया गया। एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर संतोष द्विवेदी ने बताया कि परंपरा के अनुसार यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष नवंबर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है किंतु इस बार सीओ साहब के निर्देशन में 30 न...