पौड़ी, जून 7 -- शहर में ईदउल अजहा का त्योहार मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। यह त्योहार त्याग और इंसानियत का प्रतीक माना जाता है इस्लाम धर्म में से कुर्बानी का त्योहार कहा जाता है। मुख्यालय पौड़ी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शनिवार को लोअर बाजार स्थित ईदगाह में नमाज अदा कर देश के अमन चैन की दुआ मांगी। शहर की लोअर बाजार स्थित जामा मस्जिद में इमाम मुफ्ती मोहम्मद तारीक और उनके सहयोगी मोहम्मद नाजिम ने सभी लोगों को नमाज अदा करवाई। इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष इनायत हुसैन ने बताया कि आज का दिन बहुत बड़ी खुशी का दिन है इस खुशी के दिन को उनके पैगंबर और उनके बेटे की याद में मनाया जाता है। बताया कि सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा करने के बाद अपने-अपने घरों पर कुर्बानी की रस्म अदा की। सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने...