अलीगढ़, अगस्त 3 -- अलीगढ़। इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ ने रविवार को मैरिस रोड स्थित होटल में 60वां अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया। जिला सीसीसीसी डॉ. दिव्या लहरी, परामर्श समिति की मनीषा नंदन, वर्तमान अध्यक्ष कनक सक्सेना ने नई टीम को पिन पहनाकर शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान नई टीम 2025-26 की अध्यक्ष मधु मित्तल, सहायक अध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, सेक्रेटरी पूनम धीरेंद्र, कोषाध्यक्ष नीता अग्रवाल, एडिटर सिम्पल अग्रवाल, डीपीसी नजमा मसूद, प्रीति वाड्रा, आइएसओ अंजलि गर्ग ने टीम को बधाई दी। मणि भार्गव व अंजू शर्मा को क्लब की सदस्यता दी गई। इसके बाद हरियाली तीज का कार्यक्रम हुआ। वीना गर्ग, आभा गर्ग, पूनम धीरेंद्र ने डांस की प्रस्तुति दी। इस दौरान गेम व हाऊजी नीलम बगई द्वारा किए गए। कीर्ति वार्ष्णेय, संगीता सिंघल, आभा गर्ग, विजयी रहे। दलजीत कौर ने तीजों की मनमोहक म...