बागेश्वर, मार्च 24 -- अंबेडकर सांस्कृतिक मंच डंगोली में आहुत बैठक में आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंति धूमधाम से मनाई जाएगी। इस राज्य स्तरीय आयोजन में देहरादून, नैनीताल, टिहरी, दिल्ली, अल्मोड़ा, आदि शहरों से सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार, पर्यावरणविद प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के संयोजन भुवन पाठक ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। 27 अप्रैल को आयोजित बैठक में आयोजन की रूप रेखा तय होगी। प्रदेश स्तरीय पुस्तक मेला भी 14 अप्रैल को लगाया जाएगा। पद्मश्री राधा भट्ट का नागरिक अभिनंद भी किया जाएगा। इस आयोजन की थीम इस बार संविधान रखा गया है। बैठक में भुवन पाठक, प्रकाश कोहली, परमवीर सिंह, अजय कुमार,किशोर कुमार, प्रकाश चंद्र आर्य, चंदर राम, नंदिनी आर्या ,जगदीश, टीका कुमार, दीपक कोहली, कैलाश पवार आद...