बागेश्वर, जुलाई 14 -- जनपद में 26 जुलाई को कारगिल विजय शौर्य दिवस धूमधाम और उत्साह से मनाया जाएगा। इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने को लेकर जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में बैठक हुई। निर्णय लिया कि शौर्य दिवस की शुरुआत सुबह छह बजे क्रास कंट्री रेस के साथ होगी। यह रेस भागीरथी बाइपास से शुरू होकर आरे होते हुए डिग्री कॉलेज गेट तक होगी। इसके बाद सुबह आठ बजे नुमाईशखेत से एक प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जिसमें स्थानीय लोग और छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। सुबह नौ बजे शहीद स्मारक तहसील परिसर में शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। माल्यार्पण के बाद तहसील परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम भी होगा। दिवस का मुख्य कार्यक्रम सुबह दस बजे से कलक्ट्रेट रोड स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोर...