चमोली, मार्च 15 -- लंगासू, सिमली, आदिबदरी, गौचर, कर्णप्रयाग सहित ग्रामीण क्षेत्रों में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। दोपहर तक लोग होली के रंग में नाचते रहे। रंग लगाकर लोगों ने आपस में बधाइयां दी। पुलिस ने इस उत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को भी प्राथमिकता दी। जगह-जगह पर पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि होली का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। होली को लेकर स्थानीय प्रशासन की तत्परता और सजगता ने इस पर्व को और भी सुरक्षित और आनंदमय बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...