शामली, मार्च 27 -- होली का पर्व कस्बे व देहात में धूमधाम के साथ मनाया गया। होलिका दहन के साथ ही लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर खुशियों का इजहार किया। शाम के समय एक-दूसरे के घर जाकर गले मिलकर होली की बधाई दी। होली का सुरूर एक दिन पहले से ही लोगो के सिर चढ़कर बोल रहा था। होलिका दहन से पूर्व में ही लोगों ने वहां डीजे की व्यवस्था भी कर रखी थी।वहां मौजूद सभी लोग होली के गीतों पर जमकर थिरकते रहे। सोमवार भोर से ही बच्चों से लेकर बुजुर्ग रंग व गुलाल उड़ाते हुए नजर आए। कस्बे से लेकर गांवों में रंगों की ही बौछार दिखाई दी। सड़क रंगों से रंगी हुई नजर आई। कोई बाइक से होली आई रे तो कोई ढोल नगाड़ों पर झूमते हुए होलिका के गीत गा रहा था। हर तरफ उड़ता गुलाल और इस गुलाल की खुशबू पर झूमते हुए लोग होली मना रहे थे। जगह-जगह पर डीजे की धुन पर खूब थिरक लोग। दुल्ह...