बुलंदशहर, फरवरी 23 -- बुलंदशहर। अखिल भारतीय धोबी महासंघ के तत्वावधान में समाज सुधारक एवं स्वच्छता अभियान के जनक बाबा संत गाडगे महाराज की 149वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमापति कनोजिया व संचालन जिलाध्यक्ष मुकेश दिवाकर ने किया। लोगों ने संत गाडगे एवं बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्रों के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि बाबा गाडगे ने महाराष्ट्र के कोने-कोने में अनेक धर्मशालाएं, गौशालाएं, विद्यालय, चिकित्सालय तथा छात्रावासों का निर्माण कराया। यह सब उन्होंने भीख मांग-मांगकर बनवाया। किंतु अपने सारे जीवन में उन्होंने अपने लिए एक कुटिया तक नहीं बनवाई। उन्होंने धर्मशालाओं के बरामदे या आसपास के किसी वृक्ष के नीचे ही अपनी सारी जिंदगी बिता दी। अंत में सभी ने संत गाडगे जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की। ...