बागपत, अगस्त 29 -- महामना मालवीय महाविद्यालय खेकड़ा में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई गई। वक्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर खेल जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन समिति के सदस्य कमल त्रिपाठी ने मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. सुनील तोमर, प्रो. सुनील धीमान ने बताया कि पिछले वर्ष कालेज के छात्र अभिषेक धामा ने बॉडीबिल्डिंग, संगम ने कबड्डी और तुषार दहिया ने निशानेबाजी में अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. शिवेंद्र मिश्रा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...