हापुड़, मई 10 -- कस्बा क्षेत्र में शुक्रवार को महाराणा प्रताप जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर पगड़ी पहनाई गई। हवन का आयोजन कर उनके जीवन सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे राष्ट्र के सच्चे सपूत, राष्ट्रभक्त और महान योद्धा थे। जिन्होंने हमेशा सर्व धर्म के लिए युद्ध किया था। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन विभू बंसल, नगरध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, राहुल चौधरी, अजीत चौधरी, नरेंद्र सैनी, गुड्डू प्रजापति आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...