चम्पावत, फरवरी 20 -- बनबसा शिव मंदिर समिति ने शिवरात्रि पर लगने वाले मेले को लेकर गुरुवार को बैठक की। समिति अध्यक्ष सुरेश उप्रेती की अध्यक्षता में हुई बैठक में महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर प्रांगण में लगने वाले एक दिवसीय मेले को लेकर विचार विमर्श किया गया। प्रत्येक वर्ष यहां शिवरात्रि के दिन मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में पारंपरिक व लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। यहां सचिव सागर भट्ट, हेम चंद्र जोशी, शंकर लाल, दीपक प्रकाश चंद, नंदन बल्लभ, रवि चंद, सदानंद बहुगुणा, सुशील कुमार, गणेश, ललीत मोहन जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...