रामपुर, अगस्त 17 -- टांडा। नगर सहित क्षेत्र में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व खुशी से मनाया गया। इस अवसर पर पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं व्रत रखा। श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में रात बारह बजे हुआ था। इसलिए हर वर्ष इस दिन कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के रूप में मनाया जाता है। भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर नगर मंदिरों को सजाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के व्रत रखे। साथ ही कन्हैया, राधा स्वरूप छोटे छोटे बच्चों को श्री कृष्णा, राधा के रूप में सजाया गया। बच्चे सज धजकर आर्कषक का केंद्र बने हुए थे। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी हुई मंदिरों पर धार्मिक गीतों से वातावरण भक्ति मय हो रहा था। सनातन धर्म के...