बिजनौर, नवम्बर 5 -- स्योहारा। श्री गुरु सिंह सभा के तत्वाधान में गुरुद्वारे में गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव के मौके पर प्रातः भजन कीर्तन किया गया। उसके बाद गुरुद्वारा का चोला मनप्रीत सिंह परिवार के द्वारा बदला गया। इसके बाद गुरुद्वारे में गुरु का अटूट लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें संगत ने गुरु का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर गुरुद्वारे में भारी भीड़ जमा रही। गुरुद्वारे के संरक्षक डॉक्टर हरविंदर सिंह कालरा का कहना है कि गुरु के बताए रास्ते पर चलकर ही हम अपने जीवन में उन्नति कर सकते हैं। उन्होंने गुरु के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान संगत से किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...