गौरीगंज, अगस्त 20 -- अमेठी। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 81वीं जयंती जनपद में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गोष्ठी, प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि ज्ञापित की। राजीव गांधी संदेश साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जो सैंठा से शुरू होकर गौरीगंज सब्जी मंडी तक संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें मुंशीगंज के मुलायम सिंह यादव ने प्रथम स्थान, तिलोई के विक्की यादव ने द्वितीय और प्रदीप यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम संयोजक अनिल सिंह ने कहा कि राजीव गांधी युवाओं की शक्ति और तकनीकी प्रगति को ...