गाजीपुर, मार्च 15 -- भांवरकोल। ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास और परंपरागत तरीके से मनाया गया। सुबह से ही होली शुरू हो गई और बच्चों-युवाओं, महिलाओं की टोली अलग-अलग एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली खेलने में मस्त हो गएं। शाम को विभिन्न गांवों में अधिकांश दरवाजे पर होली गायक समूहों में होली गीत गाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। भोर में चैता गाकर गायन का सिलसिला समाप्त हुआ। इस दौरान लोग अबीर गुलाल से सराबोर दिखे। लोगों के घरों में होली पर विशेष व्यंजन बनाए गए और लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। होली को लेकर लोगों में काफी उल्लास देखा गया। सभी वर्ग के लोगों ने होली पर्व पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक-दूसरे के घर पहुंचकर होली की बधाई दी और गुलाल लगाया। सुरक्षा के लिहाज से नायब तहसीलदा...