गंगापार, नवम्बर 22 -- विकास खंड मेजा के भड़ेवरा गांव में समाजवादी पार्टी के संस्थापक देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पहुंचे सपा नेताओं ने सर्व प्रथम नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व का जमकर बखान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि नेता जी के नाम से चर्चित रहे मुलायम सिंह यादव वंचितों, शोषितों व बेजुबानों की जुबान थे। वह जीवन पर्यन्त समता मूलक समाज बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। उनके आदर्श बिचारों से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता व पार्टी के संस्थापक की तर्ज पर कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर सपा नेता प्रेम चन्द्र यादव, हिमांशु सिंह, सन्त बक्स सिंह, बद्रीनाथ ...