टिहरी, नवम्बर 20 -- जौनपुर विकासखंड क्षेत्र में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मंगसीर की बग्वाल मनाई गई। तीन दिवसीय मंगसीर बग्वाल का गुरुवार को ब्रताताणी (रस्साकस्सी) के साथ समापन हुआ। जौनपुर के साथ ही रवाईं-जौनसार और उत्तरकाशी में राष्ट्रीय दीपावली के ठीक एक माह पश्चात मंगसीर बग्वाल मनाई जाती है। इस बग्वाल को क्षेत्र के लोग बड़ी तन्मयता से मनाते हैं। क्षेत्र के नौकरीपेशा लोग जो दूर-दराज या देश-विदेश में रहते हैं, वह भी इस दिवाली को मनाने अपने घर आते हैं। क्षेत्र के पूर्व जेस्ट उप प्रमुख महिपाल सिंह रावत, पूर्व प्रधान विजेंद्र सजवाण, कृपाल सिंह रावत मालचंद पंवार, रत्नमणी गौड़, प्रेम सिंह राणा का कहना है कि, इस दीपावली को मनाने के दो मुख्य कारण है, पहला प्राचीन समय में वीरभड़ माधौ सिंह भंडारी के तिब्बत विजय से 1 महीने देर से आने पर तत्का...