गौरीगंज, जून 30 -- अमेठी। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कैंप कार्यालय राजेश मसाला उद्योग परिसर स्थित सभागार में दानवीर भामाशाह की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी राजेश अग्रहरी, प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी, अयोध्या मंडल प्रभारी हरिकेश श्रीवास्तव ने भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राजेश अग्रहरी को भामाशाह सम्मान दिए जाने पर जिले से आए व्यापारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दिया। राजेश अग्रहरि ने कहा कि हमें जो सम्मान मिला है वह पूरे व्यापारी समाज का सम्मान है। भामाशाह से हमें प्रेरणा मिली, जिससे हम लोगों की मदद करने में सक्षम हुए हैं। उन्होंने कहाकि भामाशाह ने महाराजा राणा प्रताप को केवल धन ही नहीं, बल्कि अप...