गोंडा, मार्च 15 -- गोण्डा। बहुजन समाज पार्टी की ओर से संस्पाथक कांशीराम की 90वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। शुक्रवार को मंडल कार्यशाला में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुटे। मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी अमरजीत गौतम ने कांशीराम के जीवन आदर्शो और उनके सियासी सफर का विस्तार से बखान किया। अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष हरिश्चन्द गौतम ने और सभा का संचालन तिलक राम भारती ने किया। कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे और लोगों को संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज कनौजिया, राम सरन गौतम, जगदीश पटेल, धर्मपाल, राकेश भारती, प्रदीप शर्मा, शशी आनंद आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अमित कुमार ने आर्मी को छोड़कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

हिंदी हिन्दुस...