बरेली, दिसम्बर 29 -- श्री परिवार ग्रीन पार्क ने श्री प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव का प्रथम दिवस रविवार को श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के पहले दिन भव्य संकीर्तन यात्रा निकाली गई। यात्रा विवेक आनंद के निवास से प्रातःकाल घंटा-शंखनाद, प्रभु पूजन एवं आरती के साथ प्रारंभ हुई। इसके बाद यात्रा ने मेन ग्रीन पार्क कॉलोनी के पूर्व निर्धारित मार्ग पर भ्रमण किया। संकीर्तन यात्रा के दौरान कॉलोनीवासियों ने अपने-अपने आवासों पर प्रभु श्री राम की आरती कर, पुष्प-मालाओं से स्वागत किया। मंत्रोच्चार, भजन-कीर्तन और जय-जयकार से संपूर्ण क्षेत्र गूंज उठा। संकीर्तन में भगवा पताका लहराते हुए हनुमत सेवा बस्ती के बच्चे आकर्षण के केंद्र थे। संकीर्तन यात्रा का समापन पर आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। संतोष दुबे, अतुल खंडेलवाल, अशोक ग...