बदायूं, जून 30 -- उझानी। नगर में प्रथम बार दानवीर भामाशाह की 478 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र देव गुप्ता ने किया। इस अवसर पर उन्होनें समाज को एकजुटता का संदेश दिया। रविवार को माहौर वैश्य सभा की ओर से दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ कृषि उत्पादन मंडी समिति बाईपास से हुआ। जो कछला रोड बाजार से बैंड बाजों और आकर्षक झांकियो के साथ दो किलोमीटर चलकर ब्लाक के सामने एक पैलेस पर पहुंच कर संपन्न हुई। जयंती समारोह समागम का वरिष्ठ सपा नेता रजनीश गुप्ता ने दानवीर भामाशाह के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए देश हित में समाज के योगदान की याद दिलाई। इस मौके पर संजीव गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, शंकर गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन...