बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- नगर में श्रीरामलीला कमेटी के तत्वावधान में श्रीराम बारात झांकियो के साथ धूमधाम से निकाली गई । शुभारंभ मुख्यातिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह और कमेटी के प्रधान पंडित सचिन शर्मा ने भगवान गणेश की आरती करके और नारियल फोड़ करके किया । श्रीराम बारात में शामिल झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। शनिवार की रात श्रीराम बारात दनकौर तिराहा स्थित चेंबर की धर्मशाला से विधिवत रवाना हुई। श्रीराम बारात में लगभग 51 झांकियां शामिल रही। जिसमें काली का अखाड़ा, शिव गणेश की झांकी, बांके बिहारी जी की झांकी, महाकाल झांकी ,राधा कृष्ण झांकी, खाटू श्याम झांकी, केला मैया की झांकी , राजा दशरथ विश्वामित्र की झांकी,इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा ,ढोल नगाड़े देशभक्ति झांकियां शामिल रही। श्रीराम बारात का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वही...