बाराबंकी, दिसम्बर 11 -- निन्दूरा। क्षेत्र के रीवा सीव गौशापुर गांव स्थित श्री गोलाबीर बाबा मंदिर से श्रीमद् भागवत कथा से पहले बृहस्पतिवार को कलश यात्रा निकाली गई। नैमिष धाम से पधारे आचार्य अमित शास्त्री ने वैदिक मंत्राचार से कराया। उसके बाद मंदिर परिसर से काफी संख्या श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे शामिल हुए। जय श्रीराम-जय श्रीराम, राधे कृष्णा- राधे कृष्णा की धुन पर ढोल नगाड़े व डीजे की धुन पर नाचते गाते दिखे। कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर क्षेत्र के गौशापुर रीवा सीव होते हुए शारदा नहर स्थित पहुंचकर जल भरकर चली। श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा पर पुष्पों से वर्षा की। कथा स्थल पर पहुंच यात्रा का समापन किया गया। भागवत कथा के पहले दिन प्रवचनक जयकरन सिंह महाराज ने पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं...