एटा, सितम्बर 6 -- शनिवार को शहर में अनंत भगवान की बैंड़ बाजे, डोले, झांकियों के साथ बड़े ही धूमधाम से रथ यात्रा निकाली गई। जिसमें जिलेभर के माहौर वैश्य समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। रथ यात्रा से पहले पुरानी बस्ती स्थित मंदिर में हवन यज्ञ जैसे धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। शनिवार को पुरानी बस्ती स्थित माहौर वैश्य पंचायत मंदिर में कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप महाजन, महामंत्री सुनील गुप्ता समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अनंत भगवान की प्रतिमा का अभिषेक, श्रृंगार कर हवन, पूजन किया। दोपहर में मंदिर से अनंत भगवान की प्रतिमा को भव्य रथ में विराजमान करते हुए शोभायात्रा निकाली गई। वार्ष्णेय समाज, अग्रवाल समाज, दाऊजी मंदिर कमेटी के पदाधिकारीयों समेत हजारों श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भगवान के रथ पर पुष्प वर्षा करते ह...