बदायूं, अक्टूबर 10 -- आरएसएस का पथ संचालन नदेरी रोड स्थित संस्कृत विद्यालय से शुरू हुआ, जो मोहल्ला जमुनी, मेन मार्केट, मोहल्ला टंकी होते पुनः प्रारंभ स्थल पर जाकर समाप्त हुआ। घोष के साथ गणवेश पहने जब स्वयंसेवक पंक्तिबद्ध होकर घूमे।कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। नगर को तोरण द्वार, भगवा झंडियों से सजाया गया।वंदे मातरम और भारत माता की जय के उदघोष से पूरा कस्बा गूंज उठा। जिला प्रचारक राजीव ने स्वयं सेवकों का आभार प्रकट किया। पूर्व विधायक दयासिंधु शंखधार, दयाशंकर गुप्ता, संदीप वार्ष्णेय ,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कटिया , पूर्व मंडल अध्यक्ष संजीव, खंड कार्यवाह संदीप, नगर कार्यवह अर्जुनदास, गोविंद गप्ता, हेमंत, व्यवस्था प्रमुख चिराग, दीपेंद्र कुमार, नन्हें, आकाश गुप्ता, गौरव, डॉ. विष्णु उपाध्याय, जिला प्रचार प्रमुख सागर सेवक म...