पीलीभीत, सितम्बर 6 -- पूरनपुर। पैग़म्बरे इस्लाम की यौमे विलादत पर नगर में जुलूस ए मोहमद्दी बड़ी शानो शौकत से निकाला गया। जुलूस में सजाई गई कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। जुलूस में ही मौलानाओं ने तकरीरें पेश कर लोगों को इस अवसर के बारें में बताया। जुलूस के दौरान शहर में दोपहर तक लंगरदारी भी जारी रही। जुलूस अंजुमन अरबाउस सलासिल की जानिब से मदरसा अरबिया कादरिया से परचम कुशाई के बाद निकाला गया। जिसमें कई दर्जन ग्रुप के नौजवान लड़के इस्लामी भेष भूषा में सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते हुए चल रहे रहे थे। तकरीर करते हुए मौलाना आमिर रजा खान मौलाना फ़जले अहमद नूरी मुफ्ती नाजिम मिशवाही ने विचार भी रखे। जुलूस मोहम्मदी में इश्क़े मुस्तफा ग्रुप, आला हजरत ग्रुप, ख्वाजा के दीवाने ग्रुप, ताजुश्रय ग्रुप, साबरी ग्रुप सहित दर्जनों ग्रुप थे। जुलूस सुबह लिय...