मथुरा, अक्टूबर 12 -- बाल रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में शनिवार को राम बारात निकली। घोड़ों पर सबार हो भाइयों के संग निकले भगवान श्री राम के साथ करीब एक सैंकड़ा झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। बाल रामलीला कमेटी द्वारा राम बरात शनिवार शाम पांच बजे सरस्वस्ती कुंड स्थित राम वाटिका से पूजन के पश्चात आरंभ हुई, जो अग्रसेन चौराहा कच्ची सड़क, लाल दरवाजा, चौक बाजार, श्री रामभरोसे चीते गुरु मार्ग से होती हुई होली गेट स्थित जनकपुरी पहुंची। जहां बारात का भव्य स्वागत किया गया। राम बारात में बांके विहारी, श्रीनाथ जी, खाटू श्याम, गरुण विष्णु, गौ चारण, यमुना जी, महाकाल, राधा-कृष्ण, झूला, द्वारकाधीश, धनुष यज्ञ, नरसिंह अवतार की झांकी खास रहीं, जिनकी सजावट आकर्षक थी। घोड़ों पर श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न सवार थे। बता दें कि मथुरा की ऐतिहासिक बाल ...