बदायूं, अप्रैल 30 -- उघैती। भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। भगवान परशुराम सेवा समिति की ओर से आयोजित शोभायात्रा ककराला गांव से प्रारंभ हुई। राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, नाग-नागिन, काली आखाड़ा, हनुमान जी के साथ लंगूर और गोपिकाओं के साथ बाल कृष्ण की झांकियां प्रमुख थीं। यात्रा का मार्ग ककराला से शुरू होकर सोरहा के मंदिर प्रांगण में समाप्त हुआ। कार्यक्रम में भगवान परशुराम सेवा समिति के राम प्रकाश पाठक, वीरेंद्र पाठक, शिवम पाठक, संचित पाठक, नितिन पाठक, अर्णव पाठक, रजनीश पाठक, विनीत पाठक, प्रवीण पाठक, अमित पाठक समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...